
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरने वाली है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी? इस पर सबकी नजर है. सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग को लेकर है. रोहित शर्मा का जोड़ीदार कौन होगा, इसे लेकर पूरी माथापच्ची है. इस सवाल पर ना ही टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ साफ किया है और ना ही कप्तान रोहित शर्मा ने कोई ठोस जवाब दिया. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 चुनी है.खबरें चल रही हैं कि इस टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के जोड़ीदार विराट कोहली होंगे. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी यही मानना है. वो चाहते हैं कि विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे, जबकि यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर खेलें. विराट ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए 15 मैचों में 1 शतक और 5 फिफ्टी के दम पर 741 रन किए थे.
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को उतरना चाहिए.
रोहित शर्मा
विराट कोहली
यशस्वी जायसवाल
सूर्यकुमार यादव
ऋषभ पंत
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
शिवम दुबे
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज